बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चलती कंटेनर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख - कंटेनर में में अचानक आग लग गई

गोपालगंज के मोहम्मदपुर में एनएच 27 पर एक कंटेनर में में अचानक आग लग गई. इस आग पर ग्रामीणों और दमकल की गाड़ियों की बदौलत काबू पाया गया.

Gopal ganj
चलती कंटेनर में लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 8:51 AM IST

गोपालगंज: जिले के मोहम्मदपुर से बड़ी खबर सामने आई है. एनएच 27 पर एक कंटेनर में आग लग गई है. घटना एनएच पर स्थित गोपालपुर गांव के समीप की है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चलती कंटेनर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी तरह फैलने लगी जिससे कन्टेर में रखे लाखो का समान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों व दमकल की गाड़ियों की मदद से किसी तरह इस आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढ़ें:गोपालगंज: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख

चलती कंटेनर में लगी आग
दरअसल, गुड़गांव से सिलीगुड़ी के लिए जा रही कंटेनर जैसे ही मोहम्मद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास पहुंची उसमें अचानक आग लग गई. आग ट्रक के केबिन में लगी और इस कदर तेजी से फैली की देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. सड़क पर ट्रक में आग की लपटें तेजी से उठने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से दमकल को इसके बारे में सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मशक्त के बाद आग पर काबू पाया.

हालांकि तब तक इस कंटेनर में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था. हालांकि अभी तक यह पता नही चल सका है कि ट्रक पर क्या लदा हुआ था. बताते चलें कि आग फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. आग की वजह से एनएच 27 पर बांयी लेन पर परिचालन को एहतियात के तौर पर रोक दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details