गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में करीब दस लाख की सम्पति का नुकसान हो गया है.
गोपालगंज: शॉर्ट सर्किट से ज्वेलरी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - गोपालगंज में आग
गोपालगंज में शॉर्ट सर्किट से ज्वेलरी की दुकान में आग लग गई. इस घटना से करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया.
शॉर्ट सर्किट से आग
बता दें कि देर रात पुरानी चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकानदार सूरज कुमार सोनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. तभी शॉर्ट सर्किट से उसकी दुकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरे दुकान में आग धधक रही.
सारा सामान जलकर राख
स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. दुकानदार की माने तो दुकान में कुछ नकदी और दस लाख की सम्पत्ति जलने से नुकसान होने का अनुमान है.