गोपालगंज: जिले के एक कॉलनी में गैस सिलेंडर में आग लगने से दहशत का माहौल हो गया. लोगों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोपालगंज: गैस सिलेंडर में विस्फोट से इलाके में दहशत, कोई हताहत नहीं - Fire Brigade
गोपालगंज के वार्ड तीन के निवासी सच्चिदानंद दुबे की घर में आग लग गई. इसमें पूरा घर जल गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड तीन का है. बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले के निवासी सच्चिदानंद दुबे के घर में आग लग गई. सच्चिदानंद दुबे की पत्नी खाना बनाने के लिए गैस का सिलेंडर बदल रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा और इसके बाद सिलेंडर में आग पकड़ लिया. उसके बाद पूरे घर में आग पकड़ लिया.
घटना में कोई हताहत नहीं
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.