गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के एक एटीएम में चोरी का प्रयास (Attempted Theft at ATM in Gopalganj) किया गया. चोरी के लिए चोर गैस कटर से एटीएम काट रहे थे. इसी दौरान एटीएम में आग (Fire in ATM at Gopalganj) लग गई. आग से करीबन 44 हजार रुपये जलकर राख हो गए. मामला जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनी बाजार के पास का है. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से गैस कटर को जब्त कर जांच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें-पूर्णिया में कूरियर कंपनी के ट्रक से लूट का खुलासा, 30 लाख के सामान सहित चार अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार कोईनी बाजार में इंडिकैश बैंक का एटीएम है. रविवार अहले सुबह अज्ञात बदमाशों ने पहले एटीएम के शटर का ताला तोड़ा दिया. इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान एटीएम में आग लग गई. आग लगने के बाद बदमाश गैस कटर और सिलेंडर छोड़कर मौके से फरार हो गए.