गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज जिले में हादसा हो गया है. यहां के जादोपुर थाना क्षेत्र में आग लग गयी, जिसमें तीन लोग झुलस गए (Fire In Gopalganj) हैं. जादोपुर शुक्ल गांव में खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई थी. आग लगने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें - गोपालगंज: गैस सिलेंडर में विस्फोट से इलाके में दहशत, कोई हताहत नहीं
गैस रिसाव से तीन लोग जख्मी : सभी घायलों का इलाज डॉक्टर की देख रेख में चल रहा है. आग से झुलसे लोगों में स्वर्गीय इन्द्रशान पटवा के बेटे बिरेन्द्र पटवा, बिरेन्द्र पटवा की पत्नी उर्मिला देवी, बेटी अंशु कुमारी शामिल हैं. हालांकि तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अस्पताल में बिरेन्द्र के परिजन भी पहुंच चुके हैं. लोग इस घटना से काफी चिंतित दिखाई पड़े.
गैस रिसाव के दौरान जलायी तिल्ली :दरअसल, घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि बिरेन्द्र पटवा के घर मे उसकी बेटी अंशु कुमारी गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी. तभी गैस खत्म हो गया, तो उसने दूसरा सिलेंडर लगाया लेकिन सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था. देखते ही देखते गैस पूरी तरह फैलने लगा. इसी बीच युवती ने माचिस की तिल्ली जैसे ही जलाई वैसे ही आग की लपटों में आकर युवती बुरी तरह झुलस गई.
इसके आलावे अंशु की मां और पिता जी भी आग के आगोश में आ गए. इस हादसे में तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए. देखते ही देखते चीख पुकार मचने लगी. चीख पुकार की आवाज सुन कर स्थानीय लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल तीनों लोगों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देख रेख में सभी का ईलाज चल रहा है.