बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Gopalganj: SBI की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - गोपालगंज में भारतीय स्टेट बैंक

गोपालगंज में अहले सुबह एसबीआई की मुख्य साखा में आग लग गई. इस दौरान मौके पर लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 9:33 AM IST

SBI की मुख्य शाखा में आग

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य साखा में आग लगने की घटना सामने आई है. शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक सुबह आग लग गई. आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड समेत बैंक के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़‍ियां आग बुझाने में जुट गई. करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें-Gopalganj News: बैंक मैनेजर के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

गोपालगंज में एसबीआई की साखा में लगी आग: बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5:30 बजे शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में आग लगी है. आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मुख्य शाखा से आग की लपटे देख कर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. वहीं नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दस्ते को आगलगी की सूचना दी गई.

"आग लगने की हमे सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो यहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा था. इस घटना में कुछ कंप्यूटर जल गए हैं और अभी कितना नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है."- जैनेश कुमार, शाखा प्रबंधक

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: इस संदर्भ में बैंक के मैंजर जैनेश कुमार ने बताया की आग लगी की सूचना मिली थी. सूचना पर जब पहुंचे तो यहां आग बुझाई जा रही थी. इस घटना में कुछ कंप्यूटर जल गए हैं. अभी कितने का नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया की आग पर काबू पाया गया है. आग किस कारण लगी है इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही है.

"मौनिया चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक सुबह आग लग गई. इसे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाया गया. जिससे किसी तरह आग पर काबू पाया गया है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है." -प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष

Last Updated : Aug 29, 2023, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details