बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Barauli Police Station

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र (Barauli Police Station) में शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. जिससे आसपास की तीन फर्नीचर की दुकान (Furniture Store) जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फर्नीचर की दुकान में लगी आग
फर्नीचर की दुकान में लगी आग

By

Published : Nov 15, 2021, 4:33 PM IST

गोपालगंज: जिले के बरौली थाना क्षेत्र (Barauli Police Station) के बरौली बाजार में रविवार के देर रात शार्ट-सर्किट से आग लग गयी(Fire Due to Short Circuit). जिससे कई दुकानों के सामान जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन फर्नीचर की दुकान (Furniture Store) को भी अपने आगोश में ले लिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम नें काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार में भोला शर्मा की फर्नीचर दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आसपास के लोग आग बुझाने पहुंचे, तबतक आग की लपटें इतनी तेज थी कि गौरी शर्मा और धर्मनाथ यादव की फर्नीचर की दुकान तक पहुंच गई और देखते ही देखते तीनों व्यवसायियों की फर्नीचर की दुकान धूं-धूं कर जलने लगी. वहीं, फायरबिग्रेड की चार टीमें पांच घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

देखें वीडियो

हालांकि इस हादसे में 1 लाख 25 हजार रुपये की नकदी और करीब 20 लाख की संपत्ति नुकसान होने की बात कही जा रही है. पीड़ित फर्नीचर कारोबारी धर्मनाथ शर्मा के माने तो कार्तिक पूर्णिमा के मेला और शादी-विवाह के लिए ऑर्डर पर तैयार किये गये सभी फर्नीचर जलकर राख हो गये. स्थानीय प्रशासन इस हादसे की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: जूट फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details