गोपालगंजः शहर में पिछले दिनों अपनी मांगों को लेकर उत्पात मचाने वाले 150 किन्नरों व 15 ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर लॉकडाउननियमों का उल्लंघन कर सड़क पर बवाल काटने का आरोप है.
ये भी पढ़ेंः बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत: संक्रमितों की संख्या में कमी, रिकवरी रेट बढ़ा
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान नाच-गाना पर रोक के विरोध में सोमवार को किन्नरों और ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़े गए थे.
नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के बयान पर 15 ऑर्केस्ट्रा संचालकों सहित 150 किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की छाबबीन कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.