गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में जदयू के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय और उनके भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय सहित 7 लोगों पर नगर थाना में जमीन कब्जा करने के आरोप लगाकर मामला दर्ज (FIR Against JDU MLA Amarendra Kumar Pandey in Gopalganj) की गई है. साथ ही इस मामले में 60 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच वरीय पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में की जा रही है.
पढ़ें-गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड में परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बोले-खीरा-ककड़ी की तरह बिहार में हो रहा मर्डर
"प्राथमिकी दर्ज कराने वाले व्यक्ति पूरी तरह से गलत है, जो आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. पुलिस मामले की जांच करे, सच्चाई निकल कर सामने आएगी."-अमरेंद्र पाण्डेय, जदयू विधायक
मामले की जांच में जुटी पुलिसःबताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी हरि मोहन पाण्डेय ने नगर थाना में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है की गोसाई टोला स्थित जमीन पर जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय व जेल में बंद कुख्यात सतीश पाण्डेय के इशारे पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया गया है. साथ ही जमीन पर कब्जा करने के दौरान काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने धमकी दी है.
"शहर के गोसाई टोला निवासी हरि मोहन पाण्डेय ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में उनकी जमीन पर कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय व उनके भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय द्वारा जमीन पर कब्जा करने की बात कही गई है. हरि मोहन पाण्डेय के बयान पर नगर थाने में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, कुख्यात सतीश पाण्डेय, शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी नित्यानंद तिवारी, नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव निवासी मनीष कुमार व नीरज कुमार मिश्रा के अलावा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है."-ललन कुमार, नगर इंस्पेक्टर
पढ़ें- नीरज झा हत्याकांड मामला : पूर्व विधायक शंकर सिंह समेत 3 पर FIR, रात भर खाक छानती रही पुलिस