बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कांग्रेस में नहीं थम रहा मारपीट का दौर, गोपालगंज में फिर सामने आई अंतर्कलह - भक्त चरण दास

कांग्रेस के बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आज गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, लेकिन बैठक के दौरान ही कांग्रेस नेता आपस मे भीड़ गए. काफी हंगामा हुआ.

fighting  in gopalganj
fighting in gopalganj

By

Published : Jan 31, 2021, 4:10 PM IST

गोपालगंज:बिहार कांग्रेस का अंतर्कलह कम होता नहीं दिख रहा है. गोपालगंज में बिहार कांग्रेस संगठन को उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी, जब वरीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान ही कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के सामने ही हंगामा और दोषारोपण करने लगे.

आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी नेताओं पर पक्षपात करने, चुनाव के दौरान गलत नीतियों की वजह से दूसरे दल के नेताओं को टिकट देने और कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने का आरोप लगा रहे थे. बैठक में स्थानीय जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता भी मौजूद थे. निर्धारित समय से यहां पर बैठक शुरू होने वाली थी. इसी दौरान ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. पार्टी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में दूसरे दल के टिकट पर दूसरे नेताओं को जबरन थोपने का आरोप लगाया और पार्टी के प्रत्याशियों ने भी कार्यकर्ताओं को चुनाव में साथ नहीं देने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली

गोपालगंज कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमूल्य रत्न जुबानी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारी संगठन के फैसले को लेकर नाराज हैं और इसी को लेकर के आपस में झगड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपने संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के लोग अपने कार्यकर्ताओं को कमजोर कर रहे हैं, उन्हें दरकिनार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details