गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटिहनिया सल्लेहपुर गांव में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष की घटना (Bloody struggle in land dispute) को अंजाम दिया गया है. इस घटना में एक पक्ष से करीब 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया. जबकि एक की स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट, दबंगों ने कई घरों को फूंका
जमीन विवाद में मारपीट: जख्मीयों में सल्लेहपुर गांव निवासी बनिला यादव उसका बेटा सुधीर यादव, सोनू यादव, सचिन यादव के शामिल है. दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि मटिहानी गांव निवासी बनिला यादव और उसके पड़ोसी के बीच 3 कट्ठा जमीन खरीदने के लिए विवाद उतपन्न हो गया. एक जमीन को दोनों पक्ष खरीदना चाहता था, जिसको लेकर अक्सर दोनों पक्षो में तू-तू मैं-मैं होती रहती थी.