बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किराया मांगने पर किरायेदारों ने दुकान मालिक को मारी चाकू, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर - दुकान मालिक अंकुर राय

जिले में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, यहां हर रोज मामूली विवादों में चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं, मामला गोपालपुर थाने के तारा नरहवा कुटी बाजार की है. जहां एक दुकान मालिक के सालों से बकाया किराया मांगने पर किराएदार ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है.

घायल दुकान मालिक

By

Published : Aug 29, 2019, 5:44 PM IST

गोपालगंज: कटेया थाना अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष शंभू जायसवाल की चाकू गोदकर हत्या के अभी महीने भी नहीं बीते हैं, कि चाकूबाजी की दूसरी घटना ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. ताजा मामला गोपालपुर थाना के तारा नरहवा कुटी बाजार का है. जहां दुकान मालिक अंकुर राय के सालों से बकाया किराया मांगने पर किराएदार नारायण शाह और सहयोगी बिरेंद्र राय ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल अंकुर राय को सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया गया.

किराए के विवाद में मारी चाकू, दुकान मालिक घायल

'किराया मांगने पर किया गाली गलौज'
दुकान मालिक अंकुर राय ने बताया कि जब वह किराया मांगने गया तो आरोपी किराएदार गाली गलौज करने लगा. जब दुकान मालिक ने आरोपी का विरोध किया तो, अकेला देख आरोपियों ने उसके पेट में चाकू मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर दर्द से छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़ा.

घायल दुकान मालिक अंकुर राय

गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
घायल अवस्था में अंकुर राय को लेकर परिजन सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचे. जहां अंकुर राय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल गोपालपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

सदर अस्पताल गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details