गोपालगंज: मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में मां और बेटा जख्मी हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
पथरा गांव में दो पक्ष के बीच जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें बिट्टू कुमार और उसकी मां ज्ञानती देवी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.