बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छेड़खानी का किया विरोध तो दबंगों ने पूरे परिवार को पहुंचाया अस्पताल - गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट

गोपालगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की गयी है. इसमें नाबालिग लड़की सहित उसके परिवार के चार सदस्य घायल हुए हैं. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jun 11, 2022, 10:57 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में दबंगों ने एक परिवार पर कहर बरपाया (Crime In Gopalganj) है. कटेया थाना क्षेत्र (Kataiya Police Station) के एक गांव में युवक द्वारा की जा रही छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी समेत उसके परिवार की जमकर पिटाई कर दी गयी. जख्मी अवस्था में किशोरी व उसके परिजनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें - विधवा महिला से छेड़खानी का विरोध पड़ा महंगा, दबंगों ने मारपीट कर परिवार के 5 लोगों को किया घायल

छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट :घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि एक किशोरी मवेशी के लिए चारा काटने खेत में गई थी. तभी उसी दौरान गांव के एक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. जिसका उसने विरोध किया तो मनचले के द्वारा उसकी पिटाई कर दी (Fight for opposing molestation in Gopalganj) गई. जिसके बाद किशोरी अपने घर आकर अपने पिता को सारी बातें बताई. वहीं उसके पिता ने जब इसको लेकर विरोध किया तो मनचले के पिता और परिवार वाले किशोरी के घर पर आकर लाठी डंडे से उसके के घर वालों पर हमला कर दिया. जिससे कुल 4 लोग घायल हो गए.

जांच में जुटी पुलिस :पिटाई से घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी थाना में दी गई है. पुलिस के मानें तो पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उसे बख्सा नहीं जाएगा. आरोपी पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details