बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बंटवारे के विवाद को लेकर देवर-भाभी के बीच मारपीट, 2 महिला समेत कई लोग घायल

गोपालगंज के जमुना गांव में पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन को लेकर देवर और भाभी के बीच झड़प हो गई. इस घटना में दो महिला बुरी तरह जख्मी हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

गोपालगंज में बटवारे को लेकर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
गोपालगंज में बटवारे को लेकर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

By

Published : Sep 11, 2022, 11:10 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज मेंबंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट ( fight between two sides in gopalganj) हुई है. कटेया थाना क्षेत्र के जमुना गांव में हुए इस मारपीट की घटना में तीन महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. सभी को गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में भर्ता कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में शराब बेचने के विवाद में चली गोली..महिला की मौत, छह घायल

मामला क्या है?: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र जमुना गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी राबड़ी देवी का अपने देवर नीतीश कुमार के साथ पहले से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच पशुओं के लिए चारा काटने वाली मशीन के लिए दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बात नोकझोंक से हाथापाई तक पहुंच गई.

चारा काटने की मशीन को लेकर हुआ विवाद:इसी बीच मुन्ना सिंह की पत्नी राबड़ी देवी ने अपने दरवाजे के पास पशुओं के लिये चारा काटने वाली मशीन रखी थी. जिस पर राबड़ी देवी का देवर नीतीश कुमार अपना कब्जा जमाना चाहता था. जब नीतीश मशीन उठा कर ले जाने लगा तो उसकी भाभी विरोध करने लगी. जिससे गुस्सा होकर उसके देवर ने उस पर लात-घुसों की बरसात कर दी. वहीं उसकी पिटाई होता देख फुलाना सिंह की पत्नी गिरजा देवी पहुंची तो नीतीश ने उसे भी लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों का गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- खगड़िया में सरेआम दो पक्षों के बीच बवाल, जमकर चले लाठी डंडे और कुर्सियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details