गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद(Fight In Gopalganj) को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 18 लोग जख्मी हो गए. मामला मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेपुर गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच जमीन विवाद ( land dispute in Gopalganj) को लेकर खूनी संघर्ष हो गई. दोनों पक्षों से घायल 18 लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःकटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग
लंबे समय से चल रहा विवादः दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पिछले कुछ माह पूर्व से सुवेद्र प्रसाद और उसके पड़ोसी रामजस महतो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी है. एक बार फिर शुक्रवार को विवाद में मारपीट हो गई. दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. घटना में 18 लोग जख्मी हो गए. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
झोपड़ी का विराेधःएक पक्ष के जटा महतो ने बताया कि मेरी जमीन पर बनी झोपड़ी को पड़ोसियों उखाड़ कर फेंक दिया. विरोध करने पर मारपीट की गई. इस मारपीट की घटना में जटा महतो, कृष्णा महतो, बसंत महतो, हरि किशोर महतो, बद्री महतो, रामजस महतो, गुड़िया कुमारी और सीता कुमारी, बेटा धनु कुमार, शिव कुमार, बचिया देवी, मनू महतो, ज्ञानती देवी, सीता देवी आदि शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले में 14 लोगों को नामज़द आरोपी बनाते हुए फर्द बयान दर्ज कराया है.
टेंट उखाड़ने के विरोध पर मारपीटःदूसरे पक्ष से दुर्गा प्रसाद के बेटा सुवेद्र प्रसाद, गौतम प्रसाद, गौतम प्रसाद के पत्नी पूनम देवी, सुरेंद्र प्रसाद के बेटा नीरज प्रसाद शामिल है. सुवेन्द्र प्रसाद की स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. गौतम प्रसाद ने 10 लोगों को नामजद किया है. गौतम प्रसाद ने बताया कि मेरी जमीन को आरोपियों ने कब्जा कर रखा है. तिलक समारोह को लेकर टेंट लगाया जा रहा था, जिसे आरोपियों ने उखाड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट की गई.