बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में बैंक के सीएसपी से 50 हजार की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी - ईटीवी न्यूज

गोपालगंज में अपराधियों ने केनरा बैंक के सीएसपी (loot from Canara Bank CSP) से 50 हजार रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपराधियों ने सीएसपी को लूटा
अपराधियों ने सीएसपी को लूटा

By

Published : Dec 28, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 8:03 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Crime in Gopalganj) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में बाइक सवार अपराधियों ने केनरा बैंक के सीएसपी को लूट (CSP of Canara Bank Looted in Gopalganj) लिया. अपराधियों ने सीएसपी के अंदर एक पुरूष और एक महिला कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

दरअसल गोपालगंज के बैरौना गांव के पास केनरा बैंक के सीएसपी से मंगलवार की दोपहर दो बाइकों पर सवार होकर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-जब अक्षरा सिंह को 'द ग्रेट खली' ने भोजपुरी में कहा- 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'

मिली जानकारी के अनुसार बैरौना गांव निवासी नवल किशोर सिंह ने हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ पर बैरौना गांव के समीप केनरा बैंक का सीएसपी खोला है. मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी वहां पहुंचे. अपराधी हाथों में हथियार लेकर सीएसपी के अंदर मौजूद नवल किशोर सिंह और एक महिला कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए.

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग भी की. फायरिंग करने के बाद आराम से अपराधी लामीचौर जाने वाली सड़क की तरफ भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से गोली का एक खोखा भी मिला है. जिसकी, जांच की जा रही है.

'बैरौना गांव के पास स्थित केनरा बैंक के सीएसपी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.'- सुभाष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले खबरदार! मुंगेर में हाईटेक हुई यातायात पुलिस

ये भी पढ़ें-बोले खेसारी लाल- 'मैं कर्म योद्धा हूं.. कर्म पर विश्वास करता हूं.. दौड़कर हासिल करता हूं.. छीन कर नहीं'

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 28, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details