गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Crime in Gopalganj) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में बाइक सवार अपराधियों ने केनरा बैंक के सीएसपी को लूट (CSP of Canara Bank Looted in Gopalganj) लिया. अपराधियों ने सीएसपी के अंदर एक पुरूष और एक महिला कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
दरअसल गोपालगंज के बैरौना गांव के पास केनरा बैंक के सीएसपी से मंगलवार की दोपहर दो बाइकों पर सवार होकर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-जब अक्षरा सिंह को 'द ग्रेट खली' ने भोजपुरी में कहा- 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'
मिली जानकारी के अनुसार बैरौना गांव निवासी नवल किशोर सिंह ने हुस्सेपुर-जगतौली मुख्य पथ पर बैरौना गांव के समीप केनरा बैंक का सीएसपी खोला है. मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी वहां पहुंचे. अपराधी हाथों में हथियार लेकर सीएसपी के अंदर मौजूद नवल किशोर सिंह और एक महिला कर्मी को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए.