गोपालगंज: भाजपा के विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे द्वारा आयोजितसम्मान समारोह का समापन हो गया है. वहीं समापन कार्यक्रम में बिहार भाजपा के सह प्रभारी एवं बस्ती उत्तर प्रदेश के सांसद हरीश द्विवेदी भी पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने सम्बोधित किया.
सम्मान समारोह का समापन
चरित्र निर्माण कला मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हरीश द्विवेदी ने सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देव दुर्लभ कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ताओं का सम्मान देवताओं का सम्मान है. भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के दुख सुख की चिंता करती है.