गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया (Suicide Attempt in Gopalganj) है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव का है. घरवालों के द्वारा शराब पीने से रोकने पर उसने सल्फास की गोली खा ली. बांसवाड़ी के पास पड़ा हुआ था. कुछ लोगों ने इसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज में 3 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष के चार लोग जख्मी
सल्फास की गोली खाकर बांसवाड़ी में पड़ा था :युवक की पहचान ओलीपुर गांव निवासी ध्रुवनाथ दुबे के 26 वर्षीय बेटा मनंजय कुमार के रूप में की गई.युवक के पिता ने बताया कि बेटे काे शराब पीने की आदत थी. अक्सर शराब पीकर आता था. उसे हमलोगों ने शराब पीने से मना करते थे. जिसके बाद आज बुधवार को उसने सल्फास की गोली खा ली. किसी ने उसे बांसवाड़ी के पास पड़ा हुआ देखा. इसकी सूचना आसपास के लोगों काे दी. उसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
"दो भाइयों में सबसे छोटा है. एक बेटा बाहर फैक्ट्री में काम करता है. जबकि ये घर पर ही रहकर बिना कुछ काम किये इधर उधर भटकता है. आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में विवाद करता है. जिससे सभी लोग परेशान रहते हैं. आज भी इसने शराब पी रखी थी."- युवक के पिता
ये भी पढ़ें : भाई ने छीना मोबाइल तो नाराज बहन ने खा ली सल्फास की गोली, हालत नाजुक