गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में शादी समारोह में चाकूबाजी(Knives in Marriage Ceremony in Gopalganj) हुई है. माझागढ़ थाना क्षेत्र के अकिल टोला देवापुर गांव में बुधवार की देर रात शादी समारोह में लौंडा नाच का आयोजन किया गया था. जहां भोजपुरी अश्लील गाना बजाने और डांसर के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने बाप-बेटे को चाकू गोद दिया. जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Gopalganj News: CRPF से सस्पेंड पिता ने RPF सब इंस्पेक्टर बेटे को चाकू घोंपा, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान
बारातियों के साथ मारपीट: दरअसल बुधवार की देर रात अकीला टोला देवापुर गांव में लक्ष्मण राम के बेटी की बारात गोरियाकोठी से आई थी. बारात में हिंदी गाने की धुन पर बारात में शामिल लोग झूम रहे था. उसी गांव के कुछ लड़के मौके पर पहुंचकर हिंदी गाने के धुन पर डांस कर रहे डांसर के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने समझाने की कोशिश की. इसी की लोकर बात इतनी बढ़ी कि आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. डीजे के साथ बॉक्स के तार भी तोड़ दिए.
छेड़खानी और भोजपुरी गाने के विरोध पर चाकूबाजी: वहां मौजूद मतलु राजा और उसके बेटे अहमद रजा ने भी इस घटना का विरोध किया. उसी समय आरोपियों ने दोनों बाप और बेटे को चाकू गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना के बाद दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टरों ने अहमद रजा की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.