बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: हल और कुदाल लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान, कृषि कानून वापस लेने की मांग - protest in gopalganj

72 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि कानून के खिलाफ वहन रक्षा दल के बैनर तले किसानों के समर्थन में एक पद यात्रा का आयोजन किया गया.

Farmers march in gopalganj
Farmers march in gopalganj

By

Published : Jan 26, 2021, 4:04 PM IST

गोपालगंज:हथुआ अनुमंडल के किसान, प्रबुद्ध लोग और महिलाओं ने वहन रक्षा दल के बैनर तले किसानों के समर्थन में एक पद यात्रा का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने कुदाल और हल लेकर कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

कुदाल और हल लेकर निकाला पदयात्रा

दिल्ली में देश भर के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के तहत आज वहन रक्षा दल के बैनर तले हथुआ अनुमण्डल के कई प्रबुद्ध लोगों, किसानों और महिलाओं ने किसानों द्वारा किये जा रहे आनंदोलन के समर्थन में पदयात्रा निकला. जिसमें सरकार के तीन बिल को वापस लेने और किसानों के समर्थन में नारे लगाए गए. इस पद यात्रा की शुरुआत हथुआ के गांधी आश्रम से गांधी प्रतिमा के पास से चलकर हथुआ के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः गांधी आश्रम में आकर सम्पन्न हो गया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -मसौढी में किसानों का ट्रैक्टर परेड, नए कृषि को वापस लेने की मांग

सरकार कर रही मांगों की अनदेखी
'दिल्ली में विभिन्न राज्यों से आये किसान आनंदोलन कर रहे है और सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. ये दुर्भाग्य है कि जिन्हें हम अन्न दाता कहते है जिन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है. उनकी बातों को लोगों तक गलत ढंग से पहुचाई जा रही है कि ये लोग फर्जी है. जबकि हकीकत ये है की ये लोग भारत के किसान है और अपनी जायज मांनगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.'- संजय स्वदेश, अध्यक्ष, दलित ओबीसी जन जागरण मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details