गोपालगंज:हथुआ अनुमंडल के किसान, प्रबुद्ध लोग और महिलाओं ने वहन रक्षा दल के बैनर तले किसानों के समर्थन में एक पद यात्रा का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने कुदाल और हल लेकर कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
दिल्ली में देश भर के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के तहत आज वहन रक्षा दल के बैनर तले हथुआ अनुमण्डल के कई प्रबुद्ध लोगों, किसानों और महिलाओं ने किसानों द्वारा किये जा रहे आनंदोलन के समर्थन में पदयात्रा निकला. जिसमें सरकार के तीन बिल को वापस लेने और किसानों के समर्थन में नारे लगाए गए. इस पद यात्रा की शुरुआत हथुआ के गांधी आश्रम से गांधी प्रतिमा के पास से चलकर हथुआ के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः गांधी आश्रम में आकर सम्पन्न हो गया.