गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखभिंडा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत(Farmer Dies Due To Electrocution In Gopalganj) हो गई. किसान अपने खेत देखने गया था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया. मृतक की पहचान हरिशंकर प्रसाद के 30 वर्षीय बेटे ललन प्रसाद के रूप में हुई है.
पढ़ें- फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम
गोपालगंज में करंट लगने से मौत:झुलसे अवस्था मे उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप : बिजली विभाग पर अक्सर लापरवाही के आरोप लगते हैं. इस मामले भी लापरवाही की बातें सामने आ रही है. विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा मरमती नहीं किये जाने के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं.
परिवार में मचा कोहराम:पोखरभिंडा गांव के खेत में विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था. जब किसान अपने खेतों की तरफ जा रहा था तो उसने गिरे हुए तार को नहीं देखा और उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. मृतक की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. ललन का एक बेटा है. तीन भाइयों में मंझला था.
"करंट लगने के बाद लोगों ने चिल्लाना शुरू किया. हमलोग भागकर गए तो देखे ललन गिरा हुआ है. आनन फानन में अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका."- मृतक के परिजन