गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव के पास दो बाइक की टक्कर में एक किसान की मौत हो गई. वहीं, किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
गोपालगंज: गेहूं के बीज लाने गए किसान की सड़क दुर्घटना में मौत - road accident in gopalganj
जिले में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक किसान की मौत हो गई. मौके से दूसरा बाइक सवार फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पिपरा बिंनटोली गांव निवासी कंचन प्रसाद बाइक द्वारा गेंहू के बीच खरीदने जा रहा था. इस दौरान एक विपरित दिशा से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार किसान की बाइक में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. वहीं, किसान गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया.
इलाज के दौरान किसान की मौत
स्थानीय लोगों द्वारा किसान को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान कंचन प्रसाद के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौप दिया.