बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JEE Exam in gopalganj: दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में जेईई मेन की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार (Fake Candidates arrested from gopalganj) कर लिया. दूसरे परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर दोनों परीक्षा देने पहुंचे थे. जांच के क्रम में दोनों को पकड़ लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

जेईई परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
जेईई परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2023, 8:40 PM IST

गोपालगंज से फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में जेईई मेन की परीक्षा देते दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार (Fake Candidates in JEE Exam arrested ) किया गया. नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ कॉलेज रोड स्थित कंप्यूटर संस्थान परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले जेईई मेन की परीक्षा देने दो युवक पहुंचे थे. जांच के क्रम में पता चला कि दोनों के पास जो एडमिट कार्ड है, उनका नहीं है. इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः मद्य निषेध विभाग सिपाही भर्ती परीक्षा: बिहार से 292 मुन्नाभाई गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एक जहानाबाद और दूसरा पटना का निवासीःगिरफ्तार दोनों युवक जहानाबाद व पटना के निवासी बताए जा रहे हैं. एक की पहचान रवि मिश्र और दूसरे की मनोज कुमार के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस दोनों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा संचालित जेईई मेन 2023 के सेशन वन की परीक्षा के छठे दिन बेगूसराय जिले के माता जी ज्वेलर्स सोनार पट्टी निवासी ऋषव राज व पटना बेली रोड निवासी आर्यन आर्या के बदले ये दोनों फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.

बेगूसराय और पटना के परीक्षार्थियों के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थेः इसी बीच केंद्राधीक्षक ने शक के आधार पर जब दोनों से पूछताछ की तो फर्जी परीक्षार्थियों का सच सामने आ गया. केंद्राधीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दो फर्जी परीक्षार्थियों को दबोच लिया और दोनों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि ये सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं, जो ठेका लेकर दूसरे परीक्षार्थियों के बदले मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देते हैं.

"कंप्यूटर सेंटर पर जेईई की परीक्षा हो रही थी. उसी में जांच के क्रम में दो लड़कों को पकड़ा गया, जिनके पास एडमिट कार्ड तो था, लेकिन उनका नहीं था. बातचीत के क्रम में पता चला कि गलत एडमिट कार्ड पर दोनों परीक्षा देने आए हैं. फिर थाना भेजकर लिखित प्रतिवेदन दिया गया. इसके बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है. क्या यह किसी साजिश के तहत किसी के बदले टेंडर लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे और जिस लड़के का एडमिट कार्ड प्राप्त हुआ है, उसकी क्या गतिविधि है. इन बिंदूओं पर जांच की जा रही है" -संजीव कुमार, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details