बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 बच्चे झुलसकर जख्मी

Gopalganj Firecracker Blast : बिहार के गोपालगंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. विस्फोट में 3 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए हैं. तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 5:10 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है. अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन बच्चे झुलस गए. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेफर किया गया है. मामला श्रीपुर ओपी के गिदहां टोला रकबा गांव का है. विस्फोट के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. लोगों की मदद से घायलों को गोपालगंज के सदर अस्पताल ले जाया गया.

अवैध पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट : इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मूंगफली मियां के द्वारा अवैध पटाखा निर्माण करने के क्रम में विस्फोट हो गया. इस हादसे में पवन कुमार (14 वर्ष), नीतीश कुमार (16 वर्ष), पीयूष कुमार (13 वर्ष) झुलस गए. सभी घायल गिदहां के खाप गांव के निवासी हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

"सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मूंगफली मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति समान्य है. मूंगफली मियां गिदहां के खाप गांव में किराए के मकान में रहता था. मकान समतली मियां का है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

धमाके में उड़ी दीवार और छत : धमाका इतना भीषण था कि घर की छत उड़ गई और एक तरफ की दीवार ढह गई. इस हादसे में ये तीन बच्चे चपेट में आ गए. तीनों बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. मौके पर चीख पुकार मच गई. तीनों की हालत काफी गंभीर है. सबसे ज्यादा असर आंखों और शरीर पर हुआ है. सभी बच्चों का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत काफी गंभीर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 17, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details