गोपालगंज:जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में हुई 3 लोगों की हत्या में नामजद अभियुक्त जदयू विधायक पप्पू पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने साफ कहा कि जब आरोप सिद्ध होगा, तो मैं जेल भी जाऊंगा और फांसी पर भी चढूंगा.
आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि मुझे जनता, हमारे नेता और कानून पर पूरा विश्वास है. उन्होंने सफाई देते हुए ये भी कहा कि 17 दिन पहले शंभू मिश्रा की हत्या हुई. 6 लोगों पर नामजद एआईआर हुआ. लेकिन, अभी तक इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ईटीवी भारत से पप्पू पांडेय की बातचीत 'हत्यारे होते तो घर में नहीं बैठते'
ट्रिपल मर्डर मामले पर जेडीयू विधायक ने कहा कि इसमें हमारे भाई, भतीजा के नाम एफआईआर दर्ज है. 24 घंटे के अंदर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अगर ये लोग हत्यारे होते तो घर में नहीं रहते. सतीश पांडे जब क्राइम की दुनिया में थे, तब पुलिस उनको नहीं पकड़ी थी, उन्होंने आत्मसमर्पण किया.
तेजस्वी पर कसा तंज
जदयू विधायक पप्पू पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हमारे लिए इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर मेरे ऊपर आरोप सिद्ध होगा तो मैं आत्मसमर्पण कर दूंगा. हमारे नेता न किसी को बचाते हैं और न ही फंसाते हैं. लालू को आड़े लेते हुए जेडीयू विधायक ने कहा कि तेजस्वी के पिताजी के समय में कितना नरसंहार होता था, ये सभी जानते हैं. आने वाले समय में तेजस्वी यादव को जनता जवाब देगी.