गोपालगंज: सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. वहीं, उत्पाद विभागक की टीम को आते देख कारोबारी मौके से फरार हो गए. दरअसल होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग की ओर से जिले में जहां शराब बरामदगी को लेकर छापामारी तेज कर दी गई है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने अवैध मिनी देसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया.
ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने 90 बोतल पैकिंग शराब, 160 पीस खाली बोतल, 410 पीस ढक्कन ,476 पीस देशी रैपर, 46 पीस विदेशी शराब के साथ 582 क्यूआर कोड के रैपर के अलावे 15 लीटर स्प्रिट बरामद किया.
'यह कार्रवाई सिधवलिया के शेर गांव में कुख्यात शराब तस्कर अमन राय के घर पर की गई. हालांकि, कुख्यात शराब तस्कर अमन राय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार शराब तस्कर अमन राय के ऊपर पहले से ही कई थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई केस दर्ज है और उसके ऊपर उत्पाद विभाग की ओर से भी पूर्व में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.'- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक
41 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि होली को लेकर लगातार शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 41 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 हजार लीटर शराब व 36 हजार जावा महुआ को जब्त किया गया है. कुल 12 दोपहिया गाड़ी, 7 चार पहिया और 1 तीन पहिया वाहन को जब्त किया गया है.