गोपालगंज: नए साल को लेकर उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है. इसी दौरान बल्थरी चेकपोस्ट और बल्थरी गांव मे दो वाहन से 70 पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक युवक मौके पर से फरार हो गया.
अलग-अलग जगहों पर टीम तैनात
दरअसल नए साल के आगमन के साथ ही उत्पाद विभाग को शराब तस्करी रोकने का अभियान तेज करने का निर्देश मिला है. जिसको लेकर उत्पाद विभाग के टीम ने शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर टीम को तैनात किया है. ताकि किसी तरह की कोई जानकारी मिलने पर तत्काल उसे जब्त किया जाए. वहीं शराब माफिया तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान जब कोल्ड्रिंग बेचने वाले मारुती की तलाशी ली गई. तब उसमें बने तहखाने से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.