गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पाच शाराब भठ्ठियां ध्वस्त (Five liquor distilleries demolished in Gopalganj) की गई है. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आशा, खैरा और दियारा इलाके का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से शराब बनाने वाली जगहों को चिन्हित कर छापामारी की है. छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने पांच शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 8 हजार लीटर गुड निर्मित पांस नष्ट किया गया. हलांकि टीम के आने की सूचना मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहे.
पढ़ें-बिहार के गोपालगंज में 52 हजार पियक्कड़ों की बन गई लिस्ट.. अब घर पर चिपक रहे पोस्टर
शराब तस्करों के लिए चलाया गया ड्रोन अभियान:जिलें में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रही है. इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार (Excise Superintendent Rakesh Kumar) ने बताया कि शराब के खिलाफ हम लगातार अभियान चला रहे हैं. इस बीच बैकुंठपुर प्रखण्ड के आशा, खैरा और दियरा इलाके में ड्रोन की मदद से छापेमारी की गई. इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे वहीं 8 हजार लीटर गुड़ निर्मित पांस बरामद कर नष्ट किया गया और पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है.