बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: उत्पाद विभाग ने 4 शराब भट्टियों को किया ध्वस्त - उत्पाद विभाग

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही चार शराब भठ्ठी को ध्वस्त किया है.

liquor furnaces demolished in Gopalganj
liquor furnaces demolished in Gopalganj

By

Published : Feb 3, 2021, 11:08 PM IST

गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही चार शराब भठ्ठी को ध्वस्त किया है. इस दौरान टीम ने करीब 20 हजार लीटर महुआ शराब नष्ट कर भट्टियों में आग लगा दी.

दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी दियरा इलाके में शराब तस्करों द्वारा प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर शराब की भट्टियां चलाई जा रही है. लेकिन उत्पाद विभाग ने इन धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें:-'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

एक युवक को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गन्ने की खेत और झाड़ियों के बीच में छिपाकर शराब निर्माण के लिए बनाए गए चार शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गए. शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details