गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही चार शराब भठ्ठी को ध्वस्त किया है. इस दौरान टीम ने करीब 20 हजार लीटर महुआ शराब नष्ट कर भट्टियों में आग लगा दी.
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी दियरा इलाके में शराब तस्करों द्वारा प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर शराब की भट्टियां चलाई जा रही है. लेकिन उत्पाद विभाग ने इन धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.