गोपालगंज: जिले की उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने बल्थरी चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान दो ट्रकों पर लदी 300 कार्टन देशी शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इनपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक चेकिंग के दौरान पकड़ी शराब
बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो ट्रकों पर लदी 300 कार्टन देशी शराब और स्प्रिट जैसे केमिकल बरामद किए हैं. बैकुंठपुर में शराब के अड्डे पर स्प्रिट के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर राजस्थान के बताए जा रहे हैं.
उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता, लाखों की शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार लुधियाना से बेगूसराय ले जा रहे थे शराब
गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के छाजू सिंह के पुत्र रविन्द्र सिंह और हरियाणा के संता के पुत्र आनंद शामिल हैं. पूछताक्ष में आरोपियों में बताया की उक्त शराब लुधियाना से बेगूसराय ले जा रहे थे. वहीं एक अन्य ट्रक की जब तालाशी ली गई. तब उसमें स्प्रिट जैसे केमिकल के 200 लीटर के 93 ड्रम बरामद किए गए. साथ ही दो धंधेबाज राजस्थान के करीम जान के पुत्र नेयाज अहमद और सदरु के पुत्र आरिश को गिरफ्तार किया है.
शराब के साथ पकड़े गए तस्कर बैकुंठपुर से 70 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
जबकि बैकुंठपुर में छापेमारी कर 70 लीटर स्प्रिट के साथ पंकज कुमार राय को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाजो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.