गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई (Big action of excise department in Gopalganj) सामने आई है. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 88 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 महिला समेत 51 लोग गिरफ्तार
लगातार हो रही है शराब की तस्करी:सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्करों और शराबियों का मनोबल सांतवें आसमान पर है. जिसके कारण उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात नोडल रेड के तहत विशेष छापेमारी करते हुए. विभिन्न थाना क्षेत्रो से कुल 88 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तार लोग शराबबंदी वाले बिहार के कानून का माखौल उड़ाते हुए नजर आ रहे थे.