बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'खुशबू है फूल में और बच्चे हैं स्कूल में' स्लोगन के साथ नामांकन अभियान की होगी शुरुआत - DM PC

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. यह एक विशेष नामांकन अभियान है. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

बैठक
बैठक

By

Published : Mar 3, 2021, 8:49 PM IST

'खुशबू है फूल में और बच्चे हैं स्कूल में' स्लोगन के साथ नामांकन अभियान की होगी शुरुआत

गोपालगंजः शिक्षा विभाग द्वारा 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा. 'खुशबू है फूल में और बच्चे हैं स्कूल में' स्लोगन टैग लाइन के रूप में अभियान की शुरुआत होगी. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार

दल का हुआ गठन
दरअसल जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकर के आदेशानुसार प्रवेशोत्सव (विशेष नामांकन अभियान) 'दिनांक 08 मार्च से 20 मार्च 2021' तक चलाया जाना है. जिसका शुभारंभ 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया जाएगा. प्रवेशोत्सव अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए गृहवार सर्वेक्षण कर बच्चों को चिन्हित करने एवं नामांकन के लिए विद्यालय स्तरीय दल का गठन किया गया है.

कई प्रकार से अभियान को बनाया जाएगा सफल
दल में जिसमें सदस्य के रूप में विद्यालय प्रधानाध्यापक आंगनवाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी है. संकुल स्तर पर उक्त कार्य के अनुश्रवण हेतु संकुल स्तरीय दल का भी गठन किया गया है. इस अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिका सहयोग के रूप में विद्यालय शिक्षा समिति, पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, टोला सेवक, तालिमी मरकज के स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका समूह, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details