गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अंग्रेजी शराब बरामद(English Liquor Recovered in Gopalganj) हुआ है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 50 लाख की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. एक तस्कर को भी गिफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्कर को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Video: बार गर्ल के ठुमकों पर जोश में होश खो बैठा युवक, तमंचा लहराया तो लटकी गिरफ्तारी की तलवार
मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. उसी दौरान एक ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें संतरा की पेटी के नीचे रखा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि ट्रक की जब तलाशी ली गई तब संतरा पेटी के नीचे छिपा कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. 495 पेटी शराब बरामद किया गया है.
'वाइन की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. बरामद शराब के साथ उड़ीसा के जगतसिंहपुर निवासी मधब मंडल के पुत्र लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह हरियाणा से बरौनी जा रहा था. बीच रास्ते में कानपुर के समीप ड्राइवर को शराब दिया गया. शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.'- प्रकाश चन्द्र, चेकपोस्ट प्रभारी, उत्पाद विभाग