बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ठेकेदार को जिंदा जलाया था, घूस लेते इंजीनियर का वीडियो वायरल - The family accused the chief engineer of murder

ये वीडियो ठेकेदार की हत्या के कुछ दिनों पहले की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतेंद्र सिंह पैसा मांगते दिख रहे हैं. टेबल पर कुछ पैसे भी रखे हुए हैं. लेकिन और ज्यादा पैसे की मांग की जा रही है. इंजीनियर के सामने बैठा व्यक्ति उतने ही पैसे देने की बात कर रहा है.

ठेकेदार हत्याकांड में वीडियो वायरल

By

Published : Aug 31, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 4:34 PM IST

गोपालगंज:ठेकेदार हत्या कांड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पैसे की लेन-देन की बात की जा रही है. लेकिन ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वायरल वीडियो की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने इस वीडियो के बारे में कुछ भी बताने से परहेज किया है.

ये वीडियो ठेकेदार की हत्या के कुछ दिनों पहले की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतेंद्र सिंह पैसा मांगते दिख रहे हैं. टेबल पर कुछ पैसे भी रखे हुए हैं. लेकिन और ज्यादा पैसे की मांग की जा रही है. इंजीनियर के सामने बैठा व्यक्ति उतने ही पैसे देने की बात कर रहा है.

वीडियो वायरल

मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार की हुई थी मौत
बता दें कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के सरकारी आवास पर ठेकेदार रामाशंकर सिंह की जल कर मौत हुई थी. नगर थाने में मृत ठेकेदार के बेटे राणा प्रताप सिंह के बयान पर मामला भी दर्ज किया गया है. इसमें मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह और उनकी पत्नी के अलावे विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र कुमार और अन्य चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

परिजनों ने मुख्य अभियंता पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस को दिए लिखित बयान में ठेकेदारी के बकाए पेमेंट के लिए बुला कर किरासन तेल छिड़क कर जलाने का आरोप लगाया गया है. परिजनों का आरोप है कि भवन निर्माण में 60 लाख रुपये बकाए थे, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. बताया जाता है कि रामशंकर को घटना के दिन फोन कर अभियंता ने अपने आवास पर बुलाया था. जब वे आवास पहुंचे तो अभियंता ने 15 लाख रुपये की डिमांड कर दी. इसमें दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

Last Updated : Aug 31, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details