बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sabeya Airport in Gopalganj को लेकर कहीं खुशी कहीं गम: सरकार की बसाई बस्ती पर मंडरा रहा उजड़ने का खतरा

गोपालगंज में सबेया हवाई अड्डा की चहारदीवारी निर्माण करने से भूमि मैपिंग का काम शुरू हो (Sabaeya Airport In Gopalganj) गया है. जिला प्रशासन की टीम इस कार्य में जुट गई है. हवाई अड्डा की कुल भूमि कितनी है, इसको लेकर जिला प्रशासन के अमीन व अधिकारी जमीन की मापी करा रही है. जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से सबेया महादलित बस्ती के लोगों की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही है.

सबेया महादलित बस्ती
सबेया महादलित बस्ती

By

Published : Jan 26, 2023, 10:42 PM IST

सबेया महादलित बस्ती के लोगों का दर्द.

गोपालगंज : वर्षो से उपेक्षा का शिकार सबेया हवाई अड्डा का दिन अब बहुरने की उम्मीद जगी है. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की पहल पर हवाई अड्डाको चालू करने की कवायद शरू हो गयी है. लेकिन इस हवाई अड्डा के बनने के साथ जहां जिले के अलावे आसपास के जिले के खाड़ी देशों में रहने वाले लोगो में खुशी का माहौल है, वहीं सबेया महादलित बस्ती (Sabeya Mahadalit Basti) के लोगों की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही है. जिस वजह से सबेया महादलित बस्ती में रहने वाले सैकड़ों परिवारों में गम का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः Sabaeya Airport In Gopalganj: हवाई अड्डा के लिए भूमि मैपिंग का काम शुरू, युद्ध स्तर पर जुटा जिला प्रशासन

'लालू प्रसाद ने हमलोगों को यहां बसाया है. हम गरीब लोग हैं. मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. इसके अलावे हमलोगों को रहने की कहीं व्यवस्था नहीं है. अब हवाई जहाज का उड़ान होने वाला है, लेकिन जिस सरकार ने हमें बसाया वही सरकार सरकार हम लोगों को उजाड़ रही है. हमलोग कहां जाएंगे, क्या खाएंगे और कैसे रहेंगे. हमलोग मर जाएंगे लेकिन यह जमीन खाली नहीं करेंगे'- स्थानीय निवासी


लालू ने बसायी थी कॉलोनी: दरअसल सबेया हवाई अड्डा को पुनः चालू कराने के लिए वर्षों से मांग की जा रही थी. जिसके बाद सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन द्वारा इस पर पहल करते हुए उड़ान योजना में शामिल कराया. उड़ान योजना में शामिल होते ही सबेया हवाई अड्डे की भूमि को जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा मैपिंग करायी ज रही है. जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से महादलित बस्ती के लोगों को उजड़ जाने का भय सताने लगा है. महादलित बस्ती के लोगों की मानें तो यह बस्ती तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के निर्देश पर 1991 में बसाई गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Republic Day 2023 : खुफिया एजेंसी ने किया CISF को अलर्ट, पटना एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

सबेया हवाई अड्डा की जमीन.
हवाई अड्डे की जमीन पर बना घर.

क्या कहा यहां रहनेवालों नेः तत्कालीन सीएम ने महादलित बस्ती में कॉलोनी का निर्माण कर बसाया गया था. साथ ही स्कूल सड़क समेत इंदिरा आवास योजना के तहत मकान समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया था. बस्ती में रहनेवाले लोगों के लिए सुविधा मुहैया कराई. लेकिन अब इस बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है. बस्ती में रहनेवाली सुनीता देवी, बोथा नट और भीखू का कहना है कि लालू प्रसाद ने हमलोगों को यहां बसाया है. हम गरीब लोग हैं. मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. इसके अलावे हमलोगों को रहने की कहीं व्यवस्था नहीं है. अब हवाई जहाज का उड़ान होने वाला है, लेकिन जिस सरकार ने हमें बसाया वही सरकार सरकार हम लोगों को उजाड़ रही है. हमलोग कहां जाएंगे, क्या खाएंगे और कैसे रहेंगे. हमलोग मर जाएंगे लेकिन यह जमीन खाली नहीं करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details