बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई बाइक भी जब्त - encroachment campaign gopalganj

सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके.

encroachment campaign in gopalganj
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत

By

Published : Jan 4, 2020, 12:12 PM IST

गोपालगंज:जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत शनिवार को शहर के मोहनिया चौक से लेकर यादवपुर चौक समेत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण को खाली कराने सदर सीओ विजय कुमार के साथ नगर थाना के पुलिस और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हुए.

सड़क किनारे लगी बाइक जब्त
अतिक्रमण हटाओ अभियान में पहले दिन सदर सीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत नगर थाना की पुलिस बल ने बुलडोजर के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. इस दौरान जो भी अतिक्रमणकारी सड़कों पर अतिक्रमण किए दिखाई दिए, उसे तोड़ दिया गया. इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर 5000 का जुर्माना लिया जाएगा. वहीं, शहर में सड़कों के किनारे लगाए गए बाइक को भी जब्त किया गया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:पोस्टर वॉर: JDU ने कहा- RJD को शाब्दिक ज्ञान नहीं, दे रहे हैं राजनैतिक ज्ञान

5000 तक के जुर्माने का प्रावधान
इस संदर्भ में सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की है. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर 5000 तक के जुर्माने का प्रावधान है. बता दें कि शहर की सड़कों पर दोनों तरफ अतिक्रमण की वजह से स्कूली बच्चों की गाड़ियां घंटों जाम में फंस जाती है. वहीं, एम्बुलेंस को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details