बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पिता की गोली मारकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर - जमीन विवाद में चलाई गोली

राजापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. साथ ही बुजुर्ग की 55 वर्षीय बेटी को भी गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया है. हालांकि घटना में संलिप्त बाइक सवार अपराधियों की पहचान कर ली गई है.

बुजुर्ग की हत्या
बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Apr 10, 2021, 10:45 AM IST

गोपालगंज: गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. साथ ही बुजुर्ग की बेटी को भी गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. घटना के बाद घायल बुजुर्ग की बेटी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबादः जमीन विवाद को लेकर हत्या मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि बद्री प्रसाद अपने घर के पास बैठे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने 82 वर्षीय बद्री प्रसाद को गोली मारकर भागने लगे. उनकी 55 वर्षीय बेटी सरोज देवी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ लिया. लेकिन बदमाश सरोज देवी को भी गोली मारकर फरार हो गए.

देखें रिपोर्ट.

घटनास्थल पर मौत
इस घटना में बद्री प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी सरोज देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई. वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से उनको तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:भागलपुरः जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घायल सरोज देवी ने बताया कि नामजदों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. जिसे लेकर यह घटना घटी है. दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. लेकिन बदमाशों का नाम नहीं पता चल सका है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

गोलीबारी की घटना घटी है. जिसमें 82 वर्षीय बद्री प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं उनकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. विवाद जमीन विवाद का बताया जा रहा है.-नरेश पासवान, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details