बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में टोचन टूटने से रोलर सड़क पर लगा लुढ़कने, सब्जी लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत - Gopalganj latest news

बिहार के गोपालगंज में रोलर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग (Elderly Dies In Road Accident IN Gopalganj) की दर्दनाक मौत हो गई है. बुजुर्ग सब्जी खरीदकर घर जा रहा था. रास्ता क्रॉस करने के दौरान एक रोलर तेजी से लुढ़कता हुआ आया और बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गए.

road accident IN Gopalganj
road accident IN Gopalganj

By

Published : Jan 3, 2022, 7:48 PM IST

गोपालगंज: विजयीपुर थाना क्षेत्र के मांडर पुल (Accident In Mandar Bridge Gopalganj ) के पास रोलर से कुचलकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि, 80 वर्षीय राधा कांत मणि त्रिपाठी सड़क पार कर रहे थे. तभी वो रोलर की चपेट में आ गए. बुजुर्ग पूर्व में एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे. साथ ही विजयीपुर ब्लॉक में कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वे विजयीपुर मारण घाट बाजार से सब्जी खरीद कर सड़क पार कर रहे थे कि, अचानक मारण घाट पुल से एक रोलर लुढ़क गया जिससे त्रिपाठी उसकी चपेट में आ गए.

इनकी मौत की खबर सुनकर आसपास के लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया.सूचना पाकर सीओ बीएन राय और थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) भेज दिया. दरअसल घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, देर शाम एक रोड रोलर पगरा से ट्रैक्टर द्वारा टोचन कराकर मीरगंज की ओर जा रहा था. रोलर मांडर पुल पर चढ़ ही रहा था कि, टोचन टूट गया और रोलर पीछे की ओर लुढ़कते हुए नीचे की ओर तेजी से आने लगा.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय में 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया बच्चा, मौके पर ही मौत

उसी समय त्रिपाठी बाजार करके रोड पार कर रहे थे कि, अचानक रोलर की चपेट में आ गए. उनके शरीर के आधे भाग पर रोलर चढ़ जाने के कारण तत्काल ही उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से पूरा परिवार बिखर गया है. वे एक सेवानिवृत्त सरकारी पेंशनधारी कर्मचारी थे. परिवार का एक मात्र आय पेंशन था. राधा कांत मणि त्रिपाठी अपने पीछे अपनी पत्नी, दो विधवा बहू और पोते-पोतियों को छोड़ गए हैं. पूरे परिवार के लालन पालन की जिम्मेदारी बुजुर्ग के ही कंधों पर थी. फिलहाल उनके मौत से परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details