गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र स्थित खैरा आजम गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिछले 20 जून को घर बनाने के लिए हुए जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी.
जमीन विवाद में हुए मारपीट में घायल अधेड़ की गोपालगंज में इलाज के दौरान मौत - सदर अस्पताल गोपालगंज
बैकुंठपुर थाने के खैर आजम गांव में इंद्रदेव ठाकुर अपना घर बनवा रहे थे. इसी दौरान पट्टेदारों ने उनसे जमीन पर दावा करते हुए झगड़ना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई.
स्थानीय लोगों के अनुसार बैकुंठपुर थाने के खैर आजम गांव में इंद्रदेव ठाकुर अपना घर बनवा रहे थे. इसी दौरान पट्टीदारों ने उनसे जमीन पर दावा करते हुए झगड़ना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना में इंद्रदेव ठाकुर को गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उसका इलाज सिवान के निजी क्लिनिक में चल रहा था. इसी क्रम में आज तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.