गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बाइक चोर गिरोह(Bike Theft Gang In Gopalganj) के आठ चोरों को गिरफ्तार किया गया है. भोरे थाना क्षेत्र के लक्षणटोला गांव से हुस्सेपुर गांव से मीरगंज पुलिस ने पहले एक बाइक चोर को पकड़ने के बाद निशानदेही पर बारह लुटेरों को कई बाइक के साथ पकड़ा है. फिलहाल पुलिस ने सभी चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
चोरों के पास से बारह बाइक बरामद: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटोला गांव से हुस्सेपुर ग्रामीण एक व्यक्ति ख्याली गोस्वामी के बेटे संजीत गोस्वामी को पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट के बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. उसके निशानदेही पर उसी गिरोह के चोर गुड्डु चौहान के पास से तीन, अमन शाह के पास से दो, सफी आलम के पास से एक, तारीफ अंसारी के पास से दो, ओम प्रकाश चौहान के पास से एक, वीरु खटिक के पास से एक, कुंदन मांझी के पास से एक बाइक बरामद हुई है.
"गुप्त सूचना के आधार पर भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटोला गांव से हुस्सेपुर ग्रामीण एक व्यक्ति ख्याली गोस्वामी के बेटे संजीत गोस्वामी को पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट के बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. उसके निशानदेही पर कई और चोर को गिरफ्तार किया गया है". - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
सभी अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सदस्य: गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा सिवान, गोपालगंज और यूपी से गाड़ी चोरी किया जाता है और यहां लाकर बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग अंतर्जिला बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. अभी चोर को भोरे और श्रीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का मुख्य सरगना गुड्डू चौहान है. जो अमित तिवारी से मास्टर चाभी बनवाकर अन्य जिलों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. वहीं पुलिस गिरफ्त में गुडू चौहान के निशानदेही पर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है.