बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: RJD के बिहार बंद को लेकर दुकानें बंद, कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस - गोपालगंज में मोटरसाइकिल जुलूस

गोपालगंज में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विभिन्न प्रतिष्ठानों को बंद कराया. हालांकि, कई दुकानों स्वत: बंद ही रही.

gopalganj
बंद

By

Published : Dec 21, 2019, 11:46 AM IST

गोपालगंज:पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में बिहार में राजद की ओर से शनिवार को बिहार बंद का आगाज किया गया है. बिहार बंद के दौरान गोपालगंज में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सड़क पर मोटरसाइकिल जुलूस
इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जुलूस निकाल कर विभिन्न प्रतिष्ठानों को बंद कराया. हालांकि, कई दुकानें स्वत: बंद ही रही. राजद जिलाध्यक्ष रियाजुल हक राजू के नेतृत्व में सीएए को वापस लेने की मांग की. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के जंगलिया मोड़ से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. यह जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक, मौननिया चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़ होते हुए अंबेडकर चौक के पास पहुंचा, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

गोपालगंज में बंद का प्रभाव

राजद जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज संविधान खतरे में है. भाजपा देश में जबरदस्ती काला कानून लाकर देश को गृह युद्ध में धकेलना चाहती है, जिसे देश की जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि जब तक काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक राजद का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने गोपालगंज के लोगों को स्वत: दुकान बंद रखने को लेकर धन्यवाद दिया.

नारेबाजी करते राजद कार्यकर्ता

यह भी पढ़ें-पटना सिटी में RJD कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, ट्रैक पर किया जमकर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details