बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ई रिक्शा चालक के बेटे ने किया टॉप, कहा- पापा को रिजल्ट का पता चला तो रो पड़े - Bihar Board Inter Arts Topper Sangam Raj

बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स टॉपर संगम राज (Bihar Board Inter Arts Topper Sangam Raj) के पिता जर्नादन साह ई रिक्शा चलाते हैं. संगम के मुताबिक कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण उसने ऑनलाइन पढ़ाई की थी. संगम आगे आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. पढ़ें पूरी खबर

ई रिक्शा चालक का बेटा बना टॉपर
ई रिक्शा चालक का बेटा बना टॉपर

By

Published : Mar 16, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:12 PM IST

गोपालगंज:बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर दिया गया है. गोपालगंज का संगम राज इंटर आर्ट्स टॉपर बना (Sangam Raj became Bihar Board Inter Arts Topper) है. शहर के हजियापुर वार्ड नम्बर 7 निवासी जनार्दन साह के मंझले पुत्र संगम राज ने इंटर परीक्षा के आर्टस में 482 अंक लाकर बिहार टॉप किया है. संगम के टॉपर बनने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. संगम के पिता ई रिक्शा चलाते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: आर्ट्स में कटिहार की श्रेया ने लाया 94.2 फीसदी मार्क्स, जानिए कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन

ई रिक्शा चालक का बेटा बना टॉपर: संगम शहर के वीएम इंटर कॉलेज का छात्र है. तीन भाइयो में मंझले लड़का संगम शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है. दसवीं कक्षा की परीक्षा में भी 90 प्रतिशत अंक लाकर उसने जिला में टॉप किया था. उसका पूरा परिवार फिलहाल किराए के मकान में रहता है. संगम के पिता जर्नादन साह ई रिक्शा चालक हैं. जो रोजाना 400-500 रुपए कमाकर बच्चों का पालन पोषण करते है. संगम ने बताया कि जब उसके पिता को रिजल्ट के बारे में पता चला तो वे रो पड़े.

बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.

80 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण:बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर 13 लाख 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शाामिल हुए थे, जिसमें से 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 79.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.81 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.

बिहार ने लगातार चौथे साल बनाया रिकार्ड:आनंद किशोर ने कहा कि कला संकाय में गोपालगंज के रहने वाले संजय राज कुल 482 अंक लाकर राज्य टॉपर बने, वहीं वाणिज्य संकाय में अंकित गुप्ता 473 अंक लाकर राज्य में पहला नबंर प्राप्त किया. विज्ञान संकाय में सैारभ कुमार और अर्जुन कुमार संयुक्त रूप से टॉपर रहे. दोनों ने 472 अंक हासिल किए हैं. किशोर ने कहा कि पिछले चार वर्षों से किसी भी राज्य से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बीएसईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम समय में परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के लिए बधाई दी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 16, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details