गोपालगंज:बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result 2022) जारी कर दिया गया है. गोपालगंज का संगम राज इंटर आर्ट्स टॉपर बना (Sangam Raj became Bihar Board Inter Arts Topper) है. शहर के हजियापुर वार्ड नम्बर 7 निवासी जनार्दन साह के मंझले पुत्र संगम राज ने इंटर परीक्षा के आर्टस में 482 अंक लाकर बिहार टॉप किया है. संगम के टॉपर बनने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. संगम के पिता ई रिक्शा चलाते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: आर्ट्स में कटिहार की श्रेया ने लाया 94.2 फीसदी मार्क्स, जानिए कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन
ई रिक्शा चालक का बेटा बना टॉपर: संगम शहर के वीएम इंटर कॉलेज का छात्र है. तीन भाइयो में मंझले लड़का संगम शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है. दसवीं कक्षा की परीक्षा में भी 90 प्रतिशत अंक लाकर उसने जिला में टॉप किया था. उसका पूरा परिवार फिलहाल किराए के मकान में रहता है. संगम के पिता जर्नादन साह ई रिक्शा चालक हैं. जो रोजाना 400-500 रुपए कमाकर बच्चों का पालन पोषण करते है. संगम ने बताया कि जब उसके पिता को रिजल्ट के बारे में पता चला तो वे रो पड़े.
बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.