गोपालगंज: जिले के चनावे मंडलकारा में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कैदियों से ई-मुलाकाती व्यवस्था लागू की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत कैदी के परिवार के सदस्य या रिश्तेदार वीडियो कॉलिग के जरिए कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद अभी तक 126 से अधिक बंदी और उनके परिजन इस हाईटेक सुविधा का लाभ उठा चुके हैं.
करना होगा ऑनलाइन आवेदन
दरअसल, लगातार बढ़ते कोविड-19 के प्रकोप और एहतियात जारी होने के बाद मंडल कारा चनावे में बंद कैदियों से ई-मुलाकाती व्यवस्था लागू की गई है. जिसके तहत कैदियों वे परिजन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्ता कर सकेंगे. इसके लिए निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस आवेदन को स्वीकृत होने के बाद कैदी से उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य ई-मुलाकात कर सकेंगे.