बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: शराब के नशे में पहले सड़क पर किया हंगामा.. फिर युवक- युवती ने थाना परिसर में घंटों की नौटंकी - ruckus in Amwa Village Gopalganj

बिहार के गोपालगंज में शराब के नशे में हंगामा (drunk ruckus in Gopalganj) कर रहे युवक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाना परिसर लेकर आई. लेकिन यहां पर भी दोनों ने काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

drunken man and a woman created ruckus in Gopalganj
drunken man and a woman created ruckus in Gopalganj

By

Published : Mar 29, 2022, 3:04 PM IST

गोपालगंज:बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) के बावजूद शराब पीने और हंगामा करने की खबरें आए दिन सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज केकुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के NH-27 स्थित अमवा गांव (ruckus in Amwa Village Gopalganj) का सामने आया है. शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक और युवती (drunken man and a woman created ruckus in gopalganj) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक और युवती को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के सामने काफी देर तक दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहे.

पढ़ें-पियक्कड़ ने फोन कर खुद बुलाई पुलिस, चैलेंज कर बोला- 'मैंने पी रखी है शराब.. पकड़कर दिखाओ'

शराब पीकर हंगामा: दरअसल सोमवार की देर शाम कुचायकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 27 पर ढोढवलिया गांव के पास एक युवक और युवती शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सड़क पर हंगामा के चलते वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा था. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि: थाने में भी युवक और युवती ने जमकर तमाशा किया. बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाकर दोनों का मेडिकल चेकअप कराया गया. जिसमें दोनों युवक युवती की शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के हरदिया गांव का निवासी विजय यादव और इसी गांव की युवती मुस्कान बताई जाती है.

पढ़ें- पति की जहरीली शराब से मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी पत्नी, फंदे से लटककर दे दी जान

बिहार में 2016 से शराबबंदी:गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और इसे बनाने पर प्रतिबंध है. शुरुआत में इस कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details