बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहर के मुख्य नाले की नहीं होती सफाई, गंदगी के बीच गुजारा करने को मजबूर लोग

गोपालगंज के वॉर्ड नम्बर 22 के मुख्य नाले की सफाई नहीं हो रही है. लोगों के मुताबिक नाले से निकली बदबू से जीना मुहाल हो गया है. इस वजह से कई तरह की बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है.

शहर के मुख्य नाले की नहीं होती सफाई

By

Published : Jun 5, 2019, 10:35 PM IST

गोपालगंज: नगर परिषद की उदासीनता के कारण शहर के राजेन्द्र नगर वॉर्ड नम्बर- 22 से होकर गुजरती मुख्य नाले की सफाई कई सालों से नहीं हो रही है. इस कारण यहां के स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

नाले की सफाई नहीं होने से परेशानी
इस वॉर्ड में रहने वाले लोगों के मुताबिक नाले से निकली बदबू से जीना मुहाल हो गया है. कई तरह की बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार आलाधिकारियों से गुहार लगाई गई है. किसी ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है. इतना ही नहीं बारिश के मौसम में नाले की सफाई नहीं होने के कारण इसका पानी सड़कों पर बहने लगता है जिससे आने जाने में काफी समस्या होती है.

स्थानीय और नगर परिषद के चेयरमैन का बयान

नगर परिषद के चेयरमैन का आश्वासन
मामले में नगर परिषद के चेयरमैन ने भी माना कि मुख्य नाले की सफाई नहीं होने के कारण समस्या बनी हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि नाले का पक्कीकरण कर दिया जाएगा. आवागमन का रास्ता बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है. जैसे ही विभाग से पैसे आएंगे वैसे ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details