बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: नशे में धुत बस ड्राइवर ने ट्रक में मारी टक्कर, कई लोग घायल - गोपालगंज में रोड एक्सीडेंट

गोपालगंज के एनएच-27 पर नशे में धुत बस ड्राइवर ने एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jan 20, 2021, 5:53 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित एनएच-27 पर कुरुक्षेत्र से आ रही एक बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार करीब दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे में धुत था और गाड़ी को काफी तेज चला रहा था. जिसके कारण यह हादसा हुआ.

सड़क हादसा
जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में घने कोहरे की वजह से बुधवार की सुबह भी ट्रक और बस में टक्कर होने से तीन लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद कुरुक्षेत्र से दरभंगा की ओर जा रहे एक अनियंत्रित बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार दर्जनों लोग जख्मी हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वही बस में सवार अन्य यात्री सड़क किनारे शरण ले लिए हैं.

सड़क हादसा

ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर: ट्रक पलटने से 11 मवेशियों की मौत

नशे में धुत था बस ड्राइवर
यात्रियों का कहना है कि बस का ड्राइवर नशे में धुत था और काफी तेज गति में बस को चला रहा था. वहीं, एक सीट पर सीट से ज्यादा यात्रियों को बैठा दिया था. नशे में धुत बस ड्राइवर काफी तेजी से बस चला रहा था, जो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details