बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का विरोध, काला बिल्ला लगाकर चिकित्सकों ने किया काम - Etv Bharat bihar

बिहार के गोपालगंज में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाया. डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए सरकार को चेतावनी दी गई है. कार्रवाई नहीं होने पर ओपोडी बंद करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
गोपालगंज में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

By

Published : Aug 16, 2023, 7:15 PM IST

गोपालगंज में डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

गोपालगंजःबिहार में डॉक्टरों सेदुर्व्यवहार के खिलाफ बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने सरकार के प्रति विरोध जताया. दो दिवसीय पूर्व नियोजित राज्यव्यापी आंदोलन के तहत डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध किया. इस दौरान गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में अपनी सेवा दी.

यह भी पढ़ेंःबेतिया में मारपीट के विरोध में हड़ताल पर रहे नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर, मरीज की मौत पर किया था दुर्व्यवहार

सरकार के खिलाफ नाराजगी:डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी. दरअसल, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार मारपीट की घटना बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण आक्रोशित मरीज के परिजन डॉक्टर को ही अपना निशाना बना बैठते हैं. इससे आक्रोशित होकर बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा दो दिवसीय काला बिल्ला लगाकर काम कर विरोध दर्ज कराई.

'अफसरों ने किया दुर्व्यवहार':इस संदर्भ में बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के जिला सचिव कैप्टन संजीव झा ने कहा कि आए दिन अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट की जाती है. मरीजों का ठीक से इलाज नहीं करने दिया जा रहा है. ट्रेनिंग में गए डॉक्टर के साथ सरकार के अफसरों ने दुर्व्यवहार करने काम किया है.

'परेशानियों पर सरकार नहीं दे रही ध्यान': अस्पतालों में डाॅक्टर की कमी है. मानव बल की कमी है, मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं ताकि उन्हें उचित व्यवस्था मिल सके, लेकिन यहां आने पर उन्हें बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है, जिससे मरीज का गुस्सा हम लोगों को झेलना पड़ता है. सरकार हमारी परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं देती है.

"लगातार डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार हो रहे हैं. इसी के खिलाफ हमलोगों ने काला बिल्का लगाकर काम किया है. दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर विरोध किया जाएगा. इससे भी अगर कुछ नहीं हुआ तो आगे ओपीडी को बाधित करेंगे."-कैप्टन डॉ संजीव झा, जिला सचिव, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details