बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में डॉक्टर के पोते का अपहरण, NH-531 से बरामद हुई स्कूटी

जिले में अपराधियों ने दसवीं के छात्र अंकित कुमार का अपहरण कर लिया है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है. पुलिस ने घटनास्थल एनएच-531 से स्कूटी बरामद की है. एसपी के निर्देश पर गोपालगंज और सीवान के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Kidnapping of doctors grandson
Kidnapping of doctors grandson

By

Published : Feb 8, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 2:30 PM IST

गोपालगंज:राज्यभर में बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में अपराधियों ने दसवीं के छात्र अंकित कुमार का अपहरण कर लिया है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है. यहां एनएच-531 से अपहरण की वारदात हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी बरामद की है. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गई.

जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक का पोता है. मानिकपुर गांव के निवासी अंकित के पिता मनोज कुमार का कहा है कि अंकित रोज की तरह सोमवार को भी सुबह 6 बजे अपने घर मानिकपुर से कोचिंग के लिए निकला था, तभी घर से थोड़ी दूर पर उसे किडनैप कर लिया गया. किडनैप की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -शिवहर: अपहरण कांड में नामजद महिला सहित 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोपालगंज और सीवान के कई इलाकों में छापेमारी
हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस और परिवार के लोगों के मुताबिक अब तक अपहर्ताओं ने किसी भी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी मुताबिक अपहरण की आशंका को लेकर गोपालगंज और सीवान के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details