गोपालगंज:राज्यभर में बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में अपराधियों ने दसवीं के छात्र अंकित कुमार का अपहरण कर लिया है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है. यहां एनएच-531 से अपहरण की वारदात हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी बरामद की है. मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गई.
जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक का पोता है. मानिकपुर गांव के निवासी अंकित के पिता मनोज कुमार का कहा है कि अंकित रोज की तरह सोमवार को भी सुबह 6 बजे अपने घर मानिकपुर से कोचिंग के लिए निकला था, तभी घर से थोड़ी दूर पर उसे किडनैप कर लिया गया. किडनैप की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी.