गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने धान की खरीदारी नहीं करने वाले 9 पैक्सों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 234 पंचायतों में से 54 पंचायतों में धान की उपज शून्य रही है. जबकि शेष के 172 पंचायत में भी आंशिक रूप से धान की फसल प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें-सबेया हवाई अड्डा के जीर्णोद्धार को लेकर सांसद ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
''किसी भी किसान को भुगतान की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जो किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं, वो 31 तारीख के बाद भी अपना धान बेच सकते हैं''-डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: महादलित परिवारों का प्रदर्शन, CO पर अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी फूंकने का आरोप
डीएम ने बताया कि अभी तक लक्ष्य के 40 प्रतिशत धान की खरीदारी हो चुकी है. जिसमें 3861 किसानों से 29337.65 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है. 54 करोड़ 80 लाख रुपए की जगह 45 करोड़ 1 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.